कबीर के 6 और तनय के 4 गोल की मदद से विजय स्पोर्टिंग ने नेशनल क्लब को 11-0 से हराया, वहीं हर्ष स्पोर्टिंग ने भी न्यू मैचलेस को 3-0 से मात दी
कानपुर। जिला फुटबॉल संघ के बैनर तले पालिका स्टेडयम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में गुरुवार को विजय स्पोर्टिंग ने नेशनल क्लब को एकतरफा मुकाबले में 11 गोल से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की और 3 अंक जुटा लिए। वहीं एक अन्य मैच में हर्ष स्पोर्टिंग ने न्यू मैचलेस को 3-0 से हराया।
विजय स्पोर्टिंग और नेशनल क्लब के बीच हुए इस मुकाबले में पूरी तरह विजय स्पोर्टिंग का जलवा कायम रहा। पहले हाफ में ही उसने 7-0 की बढ़त बना ली। तनय शुक्ला ने 4, कबीर ने 2 और वंश ने एक गोल किया। दूसरे हाफ में कबीर ने 2 गोल दागकर स्कोर 9-0 कर दिया और अंतिम क्षणो में कबीर ने 2 और गोल दागकर विजय स्पोर्टिंग पर 11-0 से जीत हासिल की। पूरे मैच में कबीर ने कुल 6 गोल दागे, जबकि तनय ने 4 गोल किए। तनय को सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरे मैच में हर्ष स्पोर्टिंग ने न्यू मैचलेस क्लब पर अपना दबदबा साबित किया। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी, लेकिन दूसरे हाफ में न्यू मैचलेस के खिलाड़ी हर्ष के खिलाड़ियों को गोल दागने से नहीं रोक सके। खेल के 40वें मिनट में अभिषेक थापा और 45वें मिनट में आदर्श यादव ने गोल दागे, जबकि अंतिम मिनट में आकाश तिवारी ने गोल दागते हुए 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। न्यू मैचलेस के मो. अरमान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।
गुरुवार को नेशनल फुटबॉल प्लेयर रईस अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का शुभारंभ किया। रेफरी की भूमिका में अमित नारंग, देबुजीत यादव, वीरेंद्र कुमार, आनंद शर्मा और शरद जायसवाल थे। इस अवसर पर डीबी थापा, राजकुमार, प्रशांत सिंह, रऊफ अहमद, अतीक अहमद, संजय पाल और अमित कुमार मौजूद रहे।