- 10 अप्रैल से विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कानपुर, 5 अप्रैल। 10 अप्रैल से छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए के लिए विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। वाइस चांसलर विनय कुमार पाठक, रजिस्मट्रार अनिल कुमार यादव, प्रौ विसी सुधीर कुमार अवस्थी के सानिध्य में डिपार्मेंट आफ फिजिकल एजुकेशन एवं खेल सेक्रेटरी आशीष कटियार के सहयोग से कानपुर के समस्त कान्वेंट स्कूल, विश्वविद्यालय और सभी वर्किंग नॉन वर्किंग महिलाओं के लिए आत्मरक्षा का बड़े स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मल्टीपरपज हाल में शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जाएगा। सभी महिलाएं पंजीकरण हेतु आमंत्रित है। 99352 48775 पर व्हाट्सएप में अपनी डिटेल, नाम, आयू भेज कर पंजीकरण कर सकते हैं या विद्यालय कैंपस में आकर मल्टीपरपज हॉल में शाम को 4:00 से 7:00 के बीच में संपर्क कर सकते हैं। यह कार्यक्रम आत्मरक्षा विशेषज्ञ, सिक्स डिग्री ब्लैक बेल्ट, विजय कुमार के द्वारा प्रदान किया जाएगा।