गौरी ने CISCE स्कूल नेशनल आर्चरी में सिल्वर पर निशाना साधकर SGFI चैम्पियनशिप के लिए कटाया टिकट

  • कानपुर की यूथ ऑर्चरी एकेडमी और मदर टेरेसा स्कूल की छात्रा गौरी भदौरिया ने हासिल किया ओवरआल चौथा स्थान

कानपुर, 4 सितंबर। 4 से 6 सितंबर 2024 के बीच हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल कोलकाता में आयोजित की जा रही CISCE बोर्ड की स्कूल नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग की रिकर्व बो प्रतिस्पर्धा में य़ूथ आर्चरी ऐकेडमी की तीरंदाज गौरी भदौरिया (मदर टेरेसा स्कूल किदवई नगर कानपुर) ने सेकेंड स्कोरिंग में सिल्वर मेडल व ओवर आँल में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए SGFI चैम्पियनशिप के लिए अपना टिकट कटा लिया। इस उपलब्धि को हासिल कर उन्होंने कानपुर नगर का नाम रोशन किया। गौरी के कोच सन्दीप कुमार, दीपक कुमार, फागू महातो व जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी नें गौरी की इस जीत पर हार्दिक शुभकामनांएं व बधाई प्रदान की।

Leave a Comment