- केडीएमए जूनियर डिवीजन नॉकआउट मुकाबले में गेंद और बल्ले से छाए गौरव, धर्मेन्द्र की कसी हुई गेंदबाज़ी भी रही निर्णायक
कानपुर, 17 जून।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के ‘जूनियर’ डिवीजन के नॉकआउट मुकाबले में आर०वाई०सी०सी० (RYCC) ने वीनस क्लब को 14 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मुकाबले में गौरव मल का चतुर्मुखी प्रदर्शन (21 रन एवं 39 रन पर 4 विकेट) टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ, जबकि धर्मेन्द्र सिंह ने भी 3 अहम विकेट लेकर जीत की नींव मजबूत की।
पहली पारी – RYCC की सधी शुरुआत, गौरव और कार्तिकेय ने बनाए उपयोगी रन
आर०वाई०सी०सी० (RYCC) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 34.1 ओवरों में 124 रन बनाए।
कार्तिकेय अग्निहोत्री ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि गौरव मल ने 21 रन का योगदान दिया।
वीनस क्लब की ओर से संस्कार शर्मा (4 विकेट, 16 रन पर), शुभम गोस्वामी (3/31) और लकी राजपूत (2/23) ने सटीक गेंदबाज़ी की।
दूसरी पारी – गौरव और धर्मेन्द्र की घातक गेंदबाज़ी से ढेर हुई वीनस क्लब की बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीनस क्लब की टीम 26.5 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई।
अमन ने 22 रनों की पारी खेली।
गेंदबाज़ी में गौरव मल ने 4 विकेट (39 रन पर) झटके जबकि धर्मेन्द्र सिंह ने 3 विकेट (22 रन पर) लेकर विपक्ष की कमर तोड़ दी।
परिणाम
आर०वाई०सी०सी० ने 14 रनों से मुकाबला जीत लिया।
🏅 मैन ऑफ द मैच: गौरव मल (ऑलराउंड प्रदर्शन)