- राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में प्राप्त किया तृतीय स्थान
कानपुर, 30 नवम्बर।
हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज, पी रोड, कानपुर में आयोजित 44वीं यू.पी. सीनियर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 07 तथा बालिका वर्ग की 04 टीमों ने भाग लिया।

पार्षद गोविंद मोहन शुक्ला ने किया उद्घाटन
प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद श्री गोविंद मोहन शुक्ला द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सुल्तानपुर, उन्नाव, लखनऊ, प्रतापगढ़, कानपुर, प्रयागराज और कौशाम्बी की टीमें शामिल रहीं।

बालक वर्ग : कानपुर ने जीता ब्रॉन्ज
बालक वर्ग में कानपुर ने अपने पहले मैच में प्रतापगढ़ को 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में प्रयागराज से हार के बाद तीसरे स्थान के मुकाबले में कानपुर ने कौशाम्बी को 21-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। फाइनल में प्रयागराज ने लखनऊ को 21-17 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में भी शानदार मुकाबले
बालिका वर्ग के फाइनल में प्रयागराज ने लखनऊ को 21-18 से हराकर विजय प्राप्त की। तीसरे स्थान के मुकाबले में उन्नाव ने प्रतापगढ़ को 21-16 से परास्त किया।
पुरस्कार वितरण
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद श्री गोविंद मोहन शुक्ला ने विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ यूपी के संयुक्त सचिव संतोष सिंह, कानपुर शूटिंग बॉल के अध्यक्ष केतन सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, रोहित सोनकर, शिवलाल यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अभिमन्यु सक्सेना, अभय सोनकर, अजय मिश्रा, आयुष गुप्ता, हरमेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजन सचिव अभिमन्यु सिंह ने सफल आयोजन की जानकारी साझा की।