- हरमिलाप मिशन स्कूल में संपन्न हुई दो दिवसीय अंडर-9 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता
कानपुर। दो दिवसीय अंडर-9 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार को हरमिलाप मिशन स्कूल में संपन्न हुई। इसमें बालक वर्ग में गाजियाबाद के गर्वित जैन, प्रयागराज के मो. इस्माइल सिद्दीकी चयनित हुए, वहीं बालिकाओं में प्रयागराज की संस्कृति यादव, आगरा की तुषिता गुप्ता चयनित हुईं। इन सभी को मुख्य अतिथि और यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रायजादा व स्कूल के प्रबंधक अमरजीत भाटिया ने 15 हजार रुपए नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू गोसाई ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
एके रायजादा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी नवंबर 2023 में झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसका संपूर्ण खर्च (एंट्री फीस, किराया व दैनिक भत्ता) उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन वहन करेगी। स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू गोसाई ने उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन व कानपुर चेस एसोसिएशन के साथ ही हरमिलाप मिशन के प्रबंधन का इस सफल आयोजन में सहभाग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रबंधक अमरजीत भाटिया ने आश्वासन दिया कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संस्था हमेशा तैयार रहेगी।
अंत में उप प्रधानाचार्य अर्चना ओबेराय ने धन्यवाद प्रस्ताव व समापन की घोषणा की। प्रतियोगिता के चीफ आरबीटर आनंद सिंह ने प्रतियोगिता रिपोर्ट प्रस्तुत की। आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने दिलीप श्रीवास्तव व जितेंद्र शर्मा की सराहना की और अंत में आर्बीटर कुसुम शर्मा, रूपा शुक्ला का भी सम्मान किया गया।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
नाम प्वॉइंट्स प्राइज
1. संस्कृति यादव (प्रयागराज) 04 3000 रुपए और ट्रॉफी
2. तुषिता गुप्ता (आगरा) 04 2000 रुपए और ट्रॉफी
3. दीपांजलि श्रीवास्तव (गोरखपुर) 04 1200 रुपए और ट्रॉफी
4. अनन्या सिंह चौहान (वाराणसी) 04 650 रुपए और ट्रॉफी
5. अन्वी श्रीवास्तव (वाराणसी) 04 650 रुपए और ट्रॉफी
कानपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
दिव्यांशु गोयल 02 ट्रॉफी
सानवी ओमर 02 ट्रॉफी