- केसीए की दो प्रतिभाएं देहरादून में दिखाएंगी दम
Kanpur 28 March: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पहली बार आयोजित मल्टी डेज चैलेंजर ट्रॉफी में केसीए की गरिमा यादव और तृप्ति सिंह का चयन हुआ है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।
गरिमा तेज गेंदबाज, तृप्ति शानदार बल्लेबाज
✔ तृप्ति सिंह – कुशल बल्लेबाज, जो कानपुर के रोवर्स मैदान में कपिल पांडे से प्रशिक्षण ले रही हैं।
✔ गरिमा यादव – मध्यम गति की तेज गेंदबाज, जो जीआईसी में मोइनुद्दीन से कोचिंग प्राप्त कर रही हैं।
केसीए के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने गरिमा और तृप्ति को बधाई दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।