बीपीएल यूनाइटेड की जीत में गगन बने नायक

 

कैंटोनमेंट और अर्मापुर के बीच खेला गया मुकाबला रहा ड्रा, सुधाकर ने दागे दो गोल

कानपुर। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल सीनियर जिला फुटबॉल लीग में रविवार को बीपीएल यूनाइटेड ने गोल्डेन स्पोर्टिंग को 2-0 से मात दी, जबकि कैंटोनमेंट क्लब और अर्मापुर के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा।

मैदान पर टीमों ने बहाया पसीना।

बीपीएल यूनाइटेड और गोल्डेन स्पोर्टिंग के बीच मैच के शुरुआती तीसरे मिनट में ही बीपीएल के गगन ने गोल कर टीम को 1-0 से लीड दिला दी थी, जबकि 10वें मनट में आयुष ने एक गोल करके इस लीड को दोगुना कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और बीपीएल जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। बीपीएल के गगन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैच से पहले टीमों ने की तैयारी।

दूसरा मैच कैंटोनमेंट क्लब और अर्मापुर के मध्य खेला गया। पहले हाफ के 13वें मिनट में अर्मापुर के प्रियांश तथा 30वें मिनट में अविनाश सिंह ने गोल करके 2-0 की लीड हासिल कर ली। दूसरे हाफ में कैंट टीम ने जबर्दस्त अटैक किए और गोल करने में सफलता हासिल की। खेल के 55वें मिनट में सुधाकर यादव ने और अंतिम क्षणों में मैच खत्म होने से मात्र एक मिनट पूर्व सुधाकर ने दूसरा गोल करके स्कोर 2-2 से बराकर कर दिया।

Leave a Comment