केडीएमए सी डिवीजन में फ्रेन्डस स्पोर्टिंग बना विजेता

 

कानपुर, 19 अप्रैल। केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गये ‘सी’ डिवीजन के फाइनल मैच में फ्रेन्डस स्पोंटिंग ने पारस कुमार (51 रन), शैलेन्द्र कुमार (50 रन), नीरज यादव (27 रन पर 3 विकेट) एवं भरत पाण्डे (28 रन पर 3 विकेट) की बदौलत सदर्न क्लब को 32 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

एवरेस्ट मैदान, जाजमउ में फ्रेन्डस स्पोंटिंग ने 40 ओवर में 9 विकेट 177 रन बनाए। पारस कुमार ने 51, शैलेन्द्र कुमार ने 50 एवं राहुल वर्मा ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। राहुल विश्वकर्मा ने 20 पर 4 एवं सुमित पाल ने 38 रन पर 3 विकेट झटके। जवाब में सदर्न क्लब की टीम=33.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सौरभ यादव ने 47, अयान रैनी ने 30 एवं सिद्धार्थ सेठ ने 28 रन बनाए। नीरज यादव ने 27 पर 3, भरत पाण्डे ने 28 पर 3 एवं राहुल वर्मा 47 ने रन पर 3 विकेट लिए। 

Leave a Comment