फ्रेंड्स और ऑरेंज आर्मी ने यूनियन चैंपियंस लीग में दर्ज की शानदार जीत

 

 

  • यूनाइटेड चैम्पियंस लीग में रोमांचक मुकाबले
  • फ्रेंड्स यूसीएल ने सुविधा ट्रैवल्स यूसीएल को 4 विकेट से हराया
  • ऑरेंज आर्मी यूसीएल ने माइटी मैवेरिक्स यूसीएल पर दर्ज की 20 रनों की जीत

 

कानपुर, 5 अक्टूबर।

यूनाइटेड चैम्पियंस लीग (UCL) के लीग मैचों में रविवार को दर्शकों को रोमांच से भरपूर दो मुकाबले देखने को मिले। एक ओर जहां फ्रेंड्स यूसीएल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुविधा ट्रैवल्स यूसीएल को 4 विकेट से हराया, वहीं दूसरी ओर ऑरेंज आर्मी यूसीएल ने शानदार खेल दिखाते हुए माइटी मैवेरिक्स यूसीएल को 20 रनों से पराजित किया।

रमन और तरुण ने फ्रेंड्स के लिए किया शानदार प्रदर्शन

टीएसएच पालिका ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में फ्रेंड्स यूसीएल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए सुविधा ट्रैवल्स यूसीएल की पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई (25 ओवर में)। उसके लिए विशाल दीक्षित ने 25, तरण जीत सिंह ने नाबाद 22 रन बनाए। रमन भुल्लर ने 34 रन देकर 5 विकेट और आयुष मंदानी ने 21 रन पर 3 विकेट झटके। जवाब में फ्रेंड्स यूसीएल ने शानदार साझेदारी के दम पर 19.4 ओवर में 129/6 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया। तरुण आनंद ने धमाकेदार 64 रनों की पारी खेली। ऋषभ ने 2 विकेट लिए। 

 

ऑरेंज आर्मी की जीत में चमके आदित्य और नितिन

लॉर्ड्स ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑरेंज आर्मी यूसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 165 रन बनाए। आदित्य एस ने 57 और दवनदीप ने 23 और अंशुल टेक चंदानी ने 21 रन का योगदान दिया। योगेश, नवीन, करण और विनय ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में माइटी मैवेरिक्स यूसीएल की टीम संघर्ष  तो करती दिखी, लेकिन पूरी टीम 26.4 ओवर में 145 रन पर आउट हो गई। अर्पित अवस्थी ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया। नितिन बत्रा ने सर्वाधिक 4 और जितेश ने 2 विकेट लिए। इस तरह ऑरेंज आर्मी यूसीएल ने 20 रनों से शानदार जीत दर्ज की और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की।

Leave a Comment