निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर 28 जनवरी से

 

कानपुर। कानपुर शहर के स्कूलों व बच्चों में शतरंज के प्रति निरन्तर रुचि बढ़ती जा रही है। वर्ष 2023 के आंकड़ों के अनुसार कानपुर शहर में “सी बी एस ई” के 44 स्कूल के 2300 बच्चे , व “आई सी एस ई” स्कूल के 1800 बच्चे एवं यू पी बोर्ड के 400 बच्चों ने शामिल हुए थे। इस क्षेत्र में स्कूलों एवं अभिभावकों ने लगातार निरंतर शतरंज प्रशिक्षण की मांग बढ़ रही है। इसको देखते हुए कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव वर्ष 2024 में दो प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ करने जा रहे हैं। जिससे बच्चों की प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए और वह कानपुर शहर का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को ” ट्रेनिंग सेशन , स्टडी मैटेरियल एवं प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु तैयार करना है।

पहला निशुल्क प्रशिक्षण शिविर “कानपुर स्पोर्ट्स फेडरेशन” के सचिव श्री जय बजाज के द्वारा स्थानीय ” बाल निकुंज “आर्य नगर में रविवार 28 जनवरी से प्रारंभ होगा। हरीश रस्तोगी (सीनियर नेशनल ऑर्बिटर) व अनिल बाजपेई (राष्ट्रीय खिलाड़ी) प्रशिक्षण देंगे। यह शिविर सप्ताह में 2 दिन प्रत्येक शनिवार व रविवार को शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगा। 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक व बालिका भाग ले सकते हैं। यह शिविर पूर्णतया निशुल्क है।

जबकि दूसरा प्रशिक्षण शिविर इंदिरा नगर स्थित ( शक्ति ग्रीन अपार्टमेंट) में शनिवार 27 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसमें प्रशिक्षण के लिए विकास निषाद (सीनियर नेशनल आर्बिटर ) , ऋषभ निषाद (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) व अभय त्रिपाठी (राष्ट्रीय खिलाड़ी) प्रशिक्षण देंगे। सभी वर्गों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं। सप्ताह में प्रत्येक दिन सायं 4 बजे प्रारंभ होगा। शेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8853444555, 9125047991,9450 590 276 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment