पहली बार कानपुर में युवा सीखेंगे रोलर हॉकी, यूपी की टीम का भी होगा गठन

 

 

कानपुर। कानपुर रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा पहली बार कानपुर में रोलर हॉकी की पेशकश की गई है। पहली बार बच्चों को रोलर स्केटिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जो बच्चे रोलर स्केटिंग स्पीड कैटेगरी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं उन बच्चों को रोलर हॉकी में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, जिसके लिए कानपुर में रोलर हॉकी की स्केटिंग खिलाड़ियों को जानकारी तथा अभ्यास कराया जा रहा है। एसोसिएशन की ओर से कुलदीप कुमार ने बताया कि विजय श्रीवास्तव बच्चों को रोलर हॉकी सिखाएंगे, जिन्होंने कानपुर को रोलर हॉकी में लंबे समय तक रिप्रजेंट किया है। बचपन एकेडमी में हर रविवार को रोलर हॉकी के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। जल्द ही डिस्ट्रिक्ट लेवल पर रोलर हॉकी के मैच आयोजित किए जाएंगे और इसके बाद यूपी की टीम का गठन होगा।

Leave a Comment