पहली बार एक साथ शतरंज खेलते नजर आएंगे 29 सीनियर सिटीजन खिलाड़ी

 

पहली वेटरन चेस प्रतियोगिता 16 अप्रैल को

कानपुर।
कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में 16 अप्रैल 2023 को स्थानीय ‘यूनाइटेड पब्लिक स्कूल’ में ’60’ वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों की शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी । इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर ,बहराइच , झांसी, फतेहपुर, लखनऊ जैसे शहरों के 29 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में किसी भी शहर में पहली बार इतने खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक जय बजाज ने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है  और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण में फोटो फ्रेम व फ्रेम प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। जबकि प्रथम छह स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ‘सांसद’ कानपुर उत्तर प्रदेश सत्यदेव पचौरी व गेस्ट ऑफ आनर इंद्रमोहन रोहतगी (चेयरमैन यूनाइटेड पब्लिक स्कूल) और चाहत दीक्षित ‘डायरेक्टर’ जे एम डी स्कूल होंगी। यह जानकारी दिलीप श्रीवास्तव सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन ने दी।

ये भी पढ़ेंः
शतरंज में अब बुजुर्गों की प्रतिभा को भी मिला मंच – Khel Chaupal

Leave a Comment