मिलकर पुरानी यादों के गुल खिले, 10 साल बाद जब अध्यापक और बच्चे मिलें! 

 

  • 10 वर्ष पुराने 10वीं के बैच का मिलन समारोह आयोजित

कानपुर। फूलबाग स्थित ओईएफबीस्कूल में 10 वर्ष पूर्व कक्षा 10 वी 2014 बैच के छात्र एवं छात्राओं द्वारा एक मिलन समारोह आयोजित कराया गया, जहाँ पर सभी अध्यापक गण अपने बच्चों से मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए और यह पल कई अध्यापको के लिए भावुक भी था। कार्यक्रम 2014 बैच के विधार्थियो द्वारा कराया गया जहाँ पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

पूर्व छात्रों ने सबसे पहले ढोल नगाड़े के साथ अध्यापकगणो का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। वर्तमान प्रधानाचार्य शशिभाल सिंह सेंगर के द्वारा सभी अध्यापको को प्रतीक चिह्न भेट किए गए, जहाँ पूर्व प्रधानाचार्य जे.एन. शाक्यवार, जौहरी प्रसाद, इन्द्रा राय मैम, स्नेहलता मैंम आदि शिक्षकगण मौजूद थे,और उप प्रधानाचार्य मोहित दुबे ने मंच पर आकर सबको धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन ओ. ई. एफ विघालय के 2014 बैंच के पूर्व छात्र गोपी ने किया, जहाँ पर उन्होने अपने विघालय के कुछ अनुभव साझा किये। इस कार्यक्रम को लेकर एक आयोजक समीति बनाई गई थी जिसमें मुख्य रुप से दीपेन्द्र सिंह, महेन्द्र मोहन, आदित्य श्रीवास्तव, अंकित निषाद, आयुष गुप्ता, स्वप्निल सैनी आदि लोगो ने सहभागिता निभाई।

Leave a Comment