उड़ान सफलता की – द जैन इंटरनेशनल स्कूल, कानपुर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा में रचा गौरवशाली इतिहास

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

Kanpur 13 May: सीबीएसई परीक्षा सत्र 2024–25 में द जैन इंटरनेशनल स्कूल, कानपुर के विद्यार्थियों ने अपने परिश्रम, समर्पण और गुणवत्ता से भरपूर प्रदर्शन के साथ एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया।

कक्षा 12वीं का शानदार प्रदर्शन:

इन्ज़िला मिर्जा ने 94.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संकल्प तिवारी ने 94.2% अंकों के साथ द्वितीय तथा छात्रावास में रहकर अध्ययन करने वाले पार्थ शिवहरे ने 93.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया और वाणिज्य वर्ग की छात्रा सौम्या सिंह ने 93% अंक प्राप्त किया ।

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अन्य मेधावी छात्रों में शामिल हैं:

शिवांग कनोड़िया (92.6%), ओम कटियार और संख्या भाटिया (91.8%), पुष्कल त्रिपाठी (91.6%), समष्टि कटियार (91.2%), दीपांश कपूर (90.6%), कृतिका वर्मा (90.2%), तथा उत्कर्ष गौड़ (90%)।

विशेष उपलब्धि:

इंग्लिश विषय में विद्यालय के 2 छात्रों ने 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

कक्षा 10वीं का उत्कृष्ट प्रदर्शन:

पार्थ अग्रवाल ने 94.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदित्य भार्गव एवं आरव राज मिश्रा ने 92% अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सृजन आज़ाद (91.4%) और वैभव सिंह राठौर (90.4%) ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर गौरवसूची में स्थान प्राप्त किया।

इन उपलब्धियों ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, निरंतर अभ्यास और शिक्षकों के मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा सिंह एवं मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कपिल अग्रवाल ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment