फर्स्ट यूपी रेटिंग इंटर स्कूल शतरंजः पहले दिन सभी वर्गों के टॉप-3 ने बटोरे 3-3 अंक

 

 

कानपुर। बिलाबांग स्कूल व उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कानपुर में पहली बार अंतर विद्यालय यूपी रेटिंग इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 3 राउंड खेले गए, जिसमें सभी वर्गों में टॉप-3 खिलाड़ियों ने 3-3 अंक जुटाए। बुधवार को प्रतियोगिता के फाइनल तीन राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके पूर्व मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन रिटायर्ड कमिश्नर इनकम टैक्स श्याम मुरारी निगम ने किया। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव ए के रायजादा ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर से 134 व उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से 90 खिलाड़ी 7 वर्गों में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कुल 47 पुरस्कार सातों वर्गों में बांटे जाएंगे।

3 राउंड के उपरांत ये रहा रिजल्ट

19 वर्ष से कम बालक
मोहम्मद आयान 3 अंक
अगस्त यादव 3 अंक
दक्ष शर्मा 3 अंक

15 वर्ष से कम बालक
विदित श्रीवास्तव 3 अंक
अरिहान बरोलिया 3 अंक
शिवांश सिंह 3 अंक

13 वर्ष से कम बालक
युग अग्निहोत्री 3 अंक
अक्षत गुप्ता 3 अंक
प्रशांत द्विवेदी 3 अंक

11 वर्ष से कम बालक
आराध्य श्रीवास्तव 3 अंक
अत्रेय सचान 3 अंक
रक्षित शेखर द्विवेदी 3 अंक

7 वर्ष का बालक
आदित्य बघेल 3 अंक
आदविक महेश्वरी 3 अंक
शिवांश राठौर 3 अंक

19 वर्ष से कम बालिका वर्ग
प्रिया यादव 3 अंक

7, 9 ,11 , वर्ष से कम संयुक्त बालिका वर्ग
अनन्या अवस्थी 3 अंक
परिधी यादव 3 अंक

तस्वीरों में देखिए प्रतियोगिता की झलक…

Leave a Comment