10 कैटेगरी में खेली जाएगी प्रथम पैरा यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप

 

  • विजेता खिलाड़ी को पांच और उप विजेता खिलाड़ी को तीन हजार रुपये का मिलेगा नगद पुरस्कार
  • सेमी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को दो-दो हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा

 

कानपुर। उत्तर प्रदेश में पहली बार टीएसएच पैरा यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी कानपुर को मिली है। इस एक दिवसीय चैंपियनशिप में 10 कैटेगरी में मुकाबले होंगे, जिसमें से पांच स्टैंडिंग और पांच सीटिंग मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता और उप विजेता को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने शनिवार को बैठक कर बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन कानपुर टेवल टेनिस एसोसिएशन के संरक्षण में कराया जाएगा। जिसके लिए आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब को चुना गया है। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य के पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है और इसके आयोजन की मेजबानी का सौभाग्य द स्पोर्ट्स हब को मिला है। बताया कि विजेता खिलाड़ी को पांच और उप विजेता खिलाड़ी को तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा, जबकि सेमी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को दो-दो हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा।

प्रतियोगिता का शुभारंभ संघ के प्रांत प्रचारक श्री रामजी करेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, मुख्य अतिथि और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन विशिष्ट अतिथि होंगे। बैठक में द स्पोर्ट्स हब के मैनेजर स्पोर्ट्स ओंकार कुलकर्णी, कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन व आयोजन सचिव सुनील सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment