शह और मात के महारथियों को किया गया सम्मानित

 

 

 

  • राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिताओं में अव्वल खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
  • शतरंज के विकास के लिए सेंट लॉरेंस स्कूल के प्रयासों की हुई सराहना
  • विवेक शुक्ला और जंग बहादुर सिंह बने प्रतियोगिता संयोजक

 

 

उन्नाव, 23 अगस्त।

डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उन्नाव द्वारा आयोजित एक सादे समारोह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु चयनित हुए शतरंज के धुरंधर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह और फिडे आर्बिटर सतेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

शतरंज बच्चों में विकसित करता है विश्लेषण क्षमता

मुख्य अतिथि मुकेश सब्बरवाल ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शतरंज बच्चों में analysis skills, problem solving, patience और discipline जैसी क्षमताओं का विकास करता है। उन्होंने सेंट लॉरेंस स्कूल द्वारा शतरंज को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।

वर्कशॉप और इंटर-स्कूल टूर्नामेंट की तैयारी

एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए फिडे आर्बिटर सतेंद्र सिंह की देखरेख में वर्कशॉप आयोजित की जाएगी और जल्द ही इंटर-स्कूल चेस टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा।

हर रविवार होगी ऑनलाइन प्रतियोगिता

फिडे आर्बिटर सतेंद्र सिंह ने कहा कि शतरंज बच्चों की intellectual capacity को बढ़ाता है, इसलिए विद्यालय स्तर पर इस खेल को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बनाए रखने के लिए साप्ताहिक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की।

नए प्रतियोगिता संयोजक घोषित

जनपद में प्रतियोगिताओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से एसोसिएशन ने विवेक शुक्ला और जंग बहादुर सिंह को 31 दिसंबर 2025 तक प्रतियोगिता संयोजक नामित किया। उम्मीद जताई गई कि इनके प्रयासों से खिलाड़ियों को अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी

अंडर-11 (बालक)

🥇 प्रथम – सिद्धार्थ परिहार (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल)

🥈 द्वितीय – अविरल श्रीवास्तव (केंद्रीय विद्यालय)

अंडर-13 (बालक)

🥇 प्रथम – पारितोष सिंह (माउंट लिट्रा जी स्कूल)

🥈 द्वितीय – अविरल श्रीवास्तव (केंद्रीय विद्यालय)

अंडर-13 (बालिका)

🥇 प्रथम – आराध्या सिंह तोमर (बेनहर इंटरनेशनल स्कूल)

अंडर-15 (बालक)

🥇 प्रथम – रुद्र शुक्ला (केंद्रीय विद्यालय)

🥈 द्वितीय – पारितोष सिंह (माउंट लिट्रा जी स्कूल)

अंडर-15 (बालिका)

🥇 प्रथम – आराध्या सिंह तोमर (बेनहर इंटरनेशनल स्कूल)

🥈 द्वितीय – अभिश्री गुप्ता (माउंट लिट्रा जी स्कूल)

सीनियर वूमेन

🥇 प्रथम – अदिति सिंह

गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कपिल पाण्डेय, प्रीति गुप्ता, कृष्ण प्रताप सिंह, विनय सिंह, संदीप सिंह और सुशील शुक्ला सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Comment