10वीं सीनियर राष्ट्रीय मिनीगोल्फ चैंपियनशिप 2024-25 में यूपी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

 

 

 

  • कानपुर के 6 खिलाड़ियों ने देशभर में बढ़ाया राज्य का मान
  •  26 से 29 जून तक नागपुर में हुआ आयोजन

 

Kanpur 2 July: वसंतराव नाइक गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड सोशल साइंस कॉलेज, नागपुर में आयोजित हुई 10वीं सीनियर राष्ट्रीय मिनीगोल्फ चैंपियनशिप 2024-25। पुरुष एवं महिला वर्ग में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

कानपुर के खिलाड़ियों ने जीते पदक, बढ़ाया यूपी का मान

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से 6 अनुभवी एवं कुशल खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया और राज्य को जीत व गौरव दिलाया—

🥈 अंशू यादव (वरिष्ठ खिलाड़ी) — सिंगल एवं मिक्स डबल इवेंट में 2 रजत पदक

🥉 अचिंत्य सिंह (DPS कल्याणपुर) — कांस्य पदक

🥉 मंगलम शुक्ला (DPS आजादनगर) — कांस्य पदक

🥉 सक्षम ओझा (वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर) — कांस्य पदक

🥈 मोहम्मद शिराज (एलनहाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइन) — रजत पदक

🥉🥉 यथार्थ पाल (साई कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस) — सिंगल एवं डबल इवेंट में 2 कांस्य पदक

टीम को मिला चौथे स्थान का ट्रॉफी सम्मान

उत्तर प्रदेश की टीम को चौथे स्थान की टीम ट्रॉफी भी प्राप्त हुई, जो 29 जून को समापन समारोह के दौरान प्रदान की गई।

राष्ट्रीय कोच सिमरन यादव की देखरेख में हुआ प्रशिक्षण

टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय कोच सिमरन यादव ने किया, जिनकी मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

संघ पदाधिकारियों ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश मिनीगोल्फ एसोसिएशन के सचिव श्रीकांत शर्मा और सह-सचिव यजवेन्द्र सिंह यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Comment