लखनऊ में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • सब-जूनियर व सीनियर वर्ग में दमदार खेल, कई पदक किए अपने नाम

 

कानपुर, 20 अगस्त।

राजधानी में 17 से 19 अगस्त तक आयोजित 4th सब-जूनियर एवं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में बालक, बालिका और सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सब-जूनियर बालक वर्ग

देवंश जैसवाल (अंडर-25) – स्वर्ण पदक

यशराज मिश्रा (अंडर-35) – रजत पदक

शिवेंद्र राजपूत (अंडर-32) – कांस्य पदक

प्रबल प्रताप सिंह (अंडर-80) – कांस्य पदक

सब-जूनियर बालिका वर्ग

श्रेया कुमारी (अंडर-20) – रजत पदक

सीनियर पूमसे वर्ग

प्रणव ओझा – स्वर्ण पदक

ऋषिका – स्वर्ण पदक

आरवि शुक्ला – रजत पदक

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवांक रमन सिंह (प्रांत मंत्री, अवध प्रांत क्रीड़ा भारती), डॉ. आर.पी. सिंह (निदेशक, उत्तर प्रदेश) एवं लेफ्टिनेंट गौरव सिंह (साई निदेशक लखनऊ एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) उपस्थित रहे।

उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश में ताइक्वांडो के बढ़ते स्तर और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है।

आयोजकों ने दी बधाई

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के कार्यवाहक सचिव सतीश कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता की नींव बनेगा।

इस अवसर पर कोच आनंद यादव, सचिव तुषाल साहनी, उपाध्यक्ष रोमी सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, उदय प्रताप, अनूप कुमार तथा बासुकीनाथ ओझा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment