ईडब्लूएस के होनहारों का टीएसएच में होगा सम्मान

 

  • समारोह में अल्प आय वर्ग के बच्चों को किया जाएगा सम्मानित जिन्होंने बीते एक वर्ष में विभिन्न खेलों में नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल के मेडल प्राप्त किये हैं

कानपुर, 13 अगस्त। द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के होनहार खिलाड़ियों के सम्मान में बुधवार को समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में अल्प आय वर्ग के उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बीते एक वर्ष में विभिन्न खेलों के अंतर्गत द स्पोर्ट्स हब में प्रशिक्षण प्राप्त करके नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल के मेडल प्राप्त किये हैं।

आर्यनगर स्थित टीएसएच के बैंक्वेट हाल में बुधवार की शाम चार बजे से आयोजित होने वाले समारोह की मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार होंगे। कार्यक्रम के दौरान टीएसएच की अब तक की उपलब्धियां और यहां के प्रशिक्षण की खूबियां भी स्लाइड के माध्यम से दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में टीएसएच के कोचों का भी सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अल्प आय वर्ग के बच्चों के हुनर को तराशा और प्रतियोगिता में मेडल हासिल करने के काबिल बनाया। कार्यक्रम में शहर के सभी सम्मानित जनों की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। अल्प आय वर्ग के बच्चों को मानक के अनुरूप जांच करके चयनित करने वाली चयन समिति का भी सम्मान कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। सम्मान समारोह के साथ ही अगस्त माह में शुरू हुए ईडब्लूएस के नये बैच में चयनित बच्चों का स्वागत किया जाएगा ताकि वह भी प्रेरित होकर अपने हुनर को निखारें और नगर निगम और स्मार्ट सिटी के सहयोग से संचालित होने वाले टीएसएच में आधुनिक और मानक युक्त प्रशिक्षण का लाभ लें।

Leave a Comment