- फर्स्ट कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
कानपुर, 27 अप्रैल। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फर्स्ट कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान आरल, शान्विका, सिद्धि, उत्प्रेक्षा, आर्ना रिद्धिमा, संयुक्ता, अनुग्रह, रुद्र, देवांश, यश, नमन, विहान, देव तनुष ने अपने मैच जीत टाइटल की ओर कदम बढ़ाया। रविवार को सेमी फाइनल मैच सुबह 9:00 बजे से और फाइनल मैच 2:00 बजे से खेले जाएंगे। पुरस्कार वितरण 4:00 बजे से केडीबी प्रेसिडेंट डॉक्टर एके अग्रवाल एवं डॉ मनीष अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा।
आज का परिणाम
अंडर 11 एकल बालक वर्ग
यीशु भाटिया ने रियान सिंह परमार को 30-17 से, एस तनुष रेड्डी ने रोशांक भाटिया को 30-15 से पराजित किया।
अंडर 11 एकल बालिका वर्ग
शिवानी शिवहरे ने इशिता तिवारी को 30-11 से ,उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव ने समीरा गुप्ता को 30-07 से अरुणा द्विवेदी ने पूर्वी सोमानी को 30-07 से पराजित किया।
अंडर 15 एकल बालक वर्ग
यश कुमार सिंह ने समर्थ को 30-21 से, अनिरुद्ध ने विशेष कुमार को 30-07 से कार्तिक शुक्ल ने प्रथम वाजपेई को 30-11 से देव भाटिया ने कुशाग्र सिंह को 30-11 से निर्मित भाटिया ने नितिन श्याम को 30-17 से ऋषि राज तिवारी ने रामजी दुबे को 30-14 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
अंडर 15 युगल बालक वर्ग
रजत भाटिया और रुद्र लूथरा ने अहमद खान और वैभव त्रिपाठी को 30-24, देव भाटिया और हर्ष शुक्ला ने आदित्य सिंह और चित्रांग सिंह को 30-04 से पराजित किया।
अंडर 15 एकल बालिका वर्ग
आरल द्विवेदी ने आदित्री कटियार को 30-08 से महक गौतम ने अर्जिता शर्मा को 30-23 से, सिद्धि झा ने मुजैना को 30-23 से सांविका गुप्ता ने इशिका सिंह को 30-07 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
अंडर 19 एकल बालक वर्ग
अनुग्रह गुप्ता ने अयान गर्ग को 30-20 से मोहम्मद यूसुफ ने अयान सिंह को 30-13 से तुषार गोयल ने अनुपम शुक्ला को 30-24 से प्रखर मौर्य ने दिव्यांशु सोनकर को 30-21 से पराजित कर सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश किया।
अंडर 19 युगल बालक वर्ग
अनुपम शुक्ला और नमन यादव ने कार्तिक और ऋतिक को 30-23 से, अनुग्रह गुप्ता और यश सिंह ने आरोप और वशिष्ठ को 30-08 से, अनुपम शुक्ला और नमन यादव ने देवांश यादव और शशांक शेखर को 30-25 से, आर्यन सिंह और मोहम्मद यूसुफ ने आरुष और प्रखर को 30-14 से, हन्नान अली और तुषार गोयल ने अवि सिंह और प्रवीण को 30-22 से पराजित कर सेमी में प्रवेश किया।