- कानपुर विमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में के०सी०ए० ऑरेंज को 131 रनों से हराया
कानपुर, 04 दिसम्बर –
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित विमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के अंतर्गत कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए मुकाबले में के०सी०ए० येलो एकादश ने के०सी०ए० ऑरेंज एकादश को 131 रनों से पराजित कर शानदार जीत हासिल की।
येलो टीम की ओर से एकता सिंह ने धमाकेदार 141 रनों की शतकीय पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। एकता ने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शिवांगी गुप्ता ने 43 रन, परी ने 20 रन पर 4 विकेट तथा वर्षा ने 1 रन पर 1 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
संक्षिप्त स्कोर
के०सी०ए० येलो एकादश – 224/2 (35 ओवर)
एकता सिंह – 141
शिवांगी गुप्ता – 43
कीर्तिका हजारिया – नाबाद 11
माही राजपूत – 21/1
सिद्धी सिंह – 38/1
के०सी०ए० ऑरेंज एकादश – 93 ऑल आउट (22.3 ओवर)
वर्षा शर्मा – 39
पूजा उपाध्याय – 17
परी – 20/4
वर्षा – 1/1
परिणाम:
के०सी०ए० येलो एकादश 131 रनों से विजयी।