- सुविज्ञा, आशुतोष और आवाना ने भी दिखाया शानदार प्रदर्शन
- संघर्षपूर्ण मुकाबलों के साथ संपन्न हुई स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता
Kanpur 24 April: कानपुर टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित स्टैग ग्लोबल कानपुर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता का समापन एक गरिमामयी पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक तथा 7 बार के राष्ट्रीय चैंपियन व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक यादव उपस्थित रहे।
शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत में अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीयों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी खिलाड़ियों और उपस्थित जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुरस्कार वितरण में प्रमुख गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर संघ के सचिव संजय टंडन, संयुक्त सचिव सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, अविनाश यादव, अनिल वर्मा, रवि पोपटानी, अभिसारिक यादव, सत्यम मिश्रा, अजय सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
परिणाम इस प्रकार हैं:
अंडर-13 बालिका वर्ग
- विजेता: प्रेक्षा तिवारी
- उपविजेता: देवर्षिका शुक्ला
- तृतीय स्थान: आराध्य सिंह और आदित्री बनर्जी
अंडर-13 बालक वर्ग
- विजेता: दुर्वांक
- उपविजेता: मानस पोपटानी
- तृतीय स्थान: आदित्य राज सिंह और अपराजित सिंह
अंडर-15 बालिका वर्ग
- विजेता: प्रेक्षा तिवारी (दूसरा खिताब)
- उपविजेता: आराध्या सिंह
- तृतीय स्थान: देवर्षिका शुक्ला और देवांशी सोमानी
अंडर-15 बालक वर्ग
- विजेता: आशुतोष गुप्ता
- उपविजेता: विहान
- तृतीय स्थान: सृजन महाजन और दुर्वांक
अंडर-17 बालिका वर्ग
- विजेता: सुविज्ञा कुशवाहा
- उपविजेता: मुस्कान
- तृतीय स्थान: अवाना लायल और कावी शाह
अंडर-17 बालक वर्ग
- विजेता: दक्ष खंडेलवाल
- उपविजेता: आशुतोष गुप्ता
- तृतीय स्थान: विहान और सृजन महाजन
अंडर-19 बालिका वर्ग
- विजेता: अवाना लायल
- उपविजेता: सुविज्ञा कुशवाहा
- तृतीय स्थान: मुस्कान और कावी शाह
बालिका डबल्स वर्ग
- विजेता: अवाना लायल और वर्णिका विजय
- उपविजेता: अमीषा गुप्ता और मुस्कान
- तृतीय स्थान:: आदित्री बनर्जी और शनाया भाटिया सुविज्ञा कुशवाहा और इनिका
बालक डबल्स वर्ग
- विजेता: दक्ष खंडेलवाल और सृजन महाजन (दूसरा खिताब)
- उपविजेता: मानस पोपटानी और आशुतोष गुप्ता
- तृतीय स्थान: पार्थ अग्रवाल और विराट गुप्ता आराध्य चंद्रा और अर्णव जैन