खेल दिवस पर खेल दिवस सप्ताह का विधिवत शुभारंभ

 

  • पहले दिन बास्केटबाल और हैंडबाल का हुआ आयोजन, गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

कानपुर, 28 अगस्त। क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस को साप्ताहिक पर्व के रूप में मनाते हुए कानपुर महानगर में अधिक से अधिक खेल गतिविधियां करने के प्रयास में बुधवार को खेल सप्ताह का विधिवत उद्घाटन भारत माता, हनुमान जी एवम मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। खेल दिवस सप्ताह में प्रथम दिवस पर प्रेरणा स्कूल में विशिष्ट बालकों (स्पेशल चाइल्ड) के मध्य हैंडबॉल की प्रतियोगिता कराई गई, जबकि डी पी एस आजाद नगर में विभागाध्यक्ष खेल संजय पाल के नेतृत्व मे बास्केटबॉल की गतिविधि आयोजित हुई जिसमे विद्यालय के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को खेल दिवस वीएसईसी सिविल लाइंस में, डीपीएस आजाद नगर, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, कैंट बोर्ड स्कूल, जयपुरिया स्कूल, ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, जय नारायण विद्या मंदिर आदि में मनाया जाएगा। 3अगस्त तक विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, पार्क, अकादमी तथा मोहल्ला में विभिन्न खेल गतिविधियां कराई जाएंगी। क्रीड़ा भारती क्रीड़ा केंद्र स्पोर्ट्स अकादमी कानपुर मे गुरुवार को शैलेश कुमार के नेतृत्व में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l प्रतियोगिता ओपन आयु वर्ग मे आयोजित होगी।

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय नियामक मंडल के सदस्य संजीव पाठक, क्षेत्रीय संयोजक रजत आदित्य दीक्षित, नीतू कटियार, सुनील सिंह, केशव द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, सत्येंद यादव, संजीव शुक्ला, कमलेश यादव, मोहित शुक्ला, गगन बाजपेई, आशीष राजपूत, चेतन पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सत्यम झा ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए संजीव पाठक ने कहा की भारत में विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या है। यदि ठीक से प्रयास किए जाएं तो कोई कारण नहीं कि हम खेलों की महाशक्ति ना बन सकें। वर्तमान सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सभी संभव सहयोग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है. आगे और भी सहयोग करने को कटिबद्ध है। रजत दीक्षित ने कहा हम अपने आसपास से प्रतिभाएं क्रीड़ा भारती के सहयोग से ढूंढे और उन्हें तराशने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment