सत्यम और मृदुल के दमदार प्रदर्शन से एस.एस. क्लब ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में फ्रेन्डस क्लब को हराया, सत्यम ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

 

कानपुर, 18 जून।

केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को पीएसी मैदान पर खेले गए जूनियर डिवीजन के नॉकआउट मुकाबले में एस.एस. क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेन्डस क्लब को 9 विकेट से मात दी। टीम की जीत के हीरो रहे सत्यम यादव, जिन्होंने नाबाद 50 रन की पारी खेली, जबकि गेंदबाज़ी में मृदुल रतानी और प्रांजल यादव ने तीन-तीन विकेट लेकर विरोधी टीम की रीढ़ तोड़ दी।

फ्रेन्डस क्लब की पारी लड़खड़ाई

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फ्रेन्डस क्लब की पूरी टीम 28.5 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट हो गई। शिशुवेन्द्र ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। एस.एस. क्लब के गेंदबाज़ मृदुल रतानी ने 9 रन पर 3 विकेट और प्रांजल यादव ने 14 रन पर 3 विकेट लेकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

सत्यम का अर्धशतक, आसान रहा लक्ष्य

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस.एस. क्लब की टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 14.4 ओवर में 91 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अरुण राय ने 27 रन बनाए जबकि सत्यम यादव ने नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। फ्रेन्डस क्लब की ओर से राजेन्द्र तिवारी ने 14 रन देकर 1 विकेट लिया।

Leave a Comment