सीआईएससीई राज्य शतरंज प्रतियोगिता में डा. वीरेन्द्र स्वरूप किदवई नगर बना विजेता

 

  • प्रतियोगिता में कानपुर साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 3 वर्गों में विजेता एवं 3 वर्गों में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया

कानपुर, 22 अगस्त। शीलिंग हाउस (Sheiling House) पब्लिक स्कूल एंव कानपुर शंतरज संघ द्वारा आयोजित सीआईएससीई (CISCE) राज्य शतरंज प्रतियोगिता में कानपुर साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 3 वर्गों में विजेता एवं 3 वर्गों में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। बालक अण्डर 14, बालिका अण्डर 17 और बालिका अण्डर 19 में साउथ जोन विजेता रहा तो वहीं बालिका अण्डर 14, अंडर 17 एवं बालक अण्डर 19 में उपविजेता रहा। कानपुर साउथ की इस टीम में सार्वाधिक 20 खिलाड़ी डा० वीरेन्द्र स्वरुप किदवई नगर के थे। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड (UP & UK) के 14 जिलों के 300 खिलाडियो ने भाग जिया। प्रतियोगिता 6 वर्गों (3 बालक / 3 बालिका) में आयोजित किया गया।

कानपुर साउथ जोन के सर्वाधिक 8 खिलाड़ियों का चयन अमृतसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिसमें 6 खिलाड़ी डा० वीरेन्द्र स्वरूप के शामिल हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों में बालक (अण्डर 14) में यश बाजपेई (डा० वीरेन्द्र स्वरूप किदवई नगर), अधर्व सोनवानी (वीरेन्द्र स्वरूप किदवई नगर), बालिका (अण्डर 14) में अनन्या मिश्र (डा० वीरेन्द्र स्वरूप किदवई नगर), आरोही गुप्ता ( वीरेन्द्र स्वरूप किदवई नगर), बालिका (अण्डर 17) में आरुषी टण्डन (स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल) बालाल (अण्डर 19), पार्थ बवेजा ( डा० वीरेन्द्र स्वरूप किदवईनगर), बालिका (अण्डर 19) में अनन्या श्रीवास्तव (डा० वीरेन्द्र स्वरूप किदवईनगर) और बालिका (अण्डर 19) में मुस्कान तलरेना (चिन्टल्स रतन लालनगर) शामिल हैं।

इस शानदार उपलब्धि के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या शर्मिला नन्दी, सचिव दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रशिक्षक आलोक गुप्ता को बधाई एव आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाये दीं।

Leave a Comment