डॉ संजय कपूर बने टेस्ट मैच के लिए वेन्यू डायरेक्टर

 

  • उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 27 सितंबर से ग्रीनपार्क में शुरू हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए दी केसीए चेयरमैन को जिम्मेदारी
  • 2021 में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को बतौर वेन्यू डायरेक्टर सकुशल संपन्न कराने में हासिल की थी सफलता

कानपुर, 5 सितंबर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इसी माह 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के लिए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ संजय कपूर को वेन्यू डायरेक्टर नियुक्त किया है। इससे पूर्व डॉ संजय कपूर को वर्ष 2021 में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में वेन्यू डायरेक्टर नियुक्त किया गया था और उन्होंने इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए मैच सकुशल संपन्न कराया था।

केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि एक बार फिर टेस्ट मैच के लिए वेन्यू डायरेक्टर का दायित्व मिलने के बाद केसीए चेयरमैन डॉ संजय कपूर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ग्रीनपार्क मैदान का निरीक्षण करेंगे। डॉ. संजय कपूर को वेन्यू डायरेक्टर बनाए जाने पर केसीए के पदाधिकारियों एवं शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Comment