- केसीए चेयरमैन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मीडिया कमेटी के चेयरमैन भी नियुक्त
Kanpur 23 October: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि डॉ. संजय कपूर को यूपीसीए ने अपनी मीडिया कमेटी का चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजन समिति का संयोजक नियुक्त किया है। कानपुर क्रिकेट और खेल प्रेमियों के बीच इस सूचना से खुशी की लहर है।
पूर्व में सफलतापूर्वक निभाई वेन्यू डायरेक्टर की भूमिका
डॉ. संजय कपूर ने इससे पहले भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में वेन्यू डायरेक्टर के रूप में कार्य किया था और उन्होंने इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाते हुए मैच का आयोजन कराया था।
केसीए पदाधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष
डॉ. संजय कपूर को मीडिया कमेटी का चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजन समिति का संयोजक बनाए जाने पर केसीए के पदाधिकारियों और शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।