इंटरस्कूल चेस में डीपीएस कल्याणपुर का दबदबा

 

  • चतुर्थ “स्वर्गीय आर.सी. सक्सेना मेमोरियल” शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत

कानपुर। नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर, कानपुर में मंगलवार को दो दिवसीय ‘चतुर्थ स्वर्गीय आर.सी. सक्सेना मेमोरियल अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता आरंभ हुई। प्रतियोगिता में कुल पांच राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दो राउंड का खेल संपन्न हुआ। 2 राउंड के बाद कक्षा 3 से 5 बालक वर्ग में डॉ वीरेंद्र स्वरुप H-2 ब्लॉक किदवई नगर और पं० दीनदयाल उपाध्याय 4-4 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर व नर्चर इंटरनेशनल कल्याणपुर भी 4-4 अंक लेकर शीर्ष पर रहे। कक्षा 6 से 8 के बालक वर्ग में चिंटल स्कूल कल्याणपुर, डीपीएस कल्याणपुर, डॉ० विरेंद्र स्वरूप किदवई नगर और स्कोमिया एकेडमी (सभी 4 अंक) शीर्ष पर जगह बनाने में कामयाब हुए तो बालिका वर्ग में डीपीएस आजाद नगर और डीपीएस कल्याणपुर (दोनों 4 अंक) भी टॉप पर रहे। कक्षा 9 से 12 बालक वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर, श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी और बालिका वर्ग में डीपीएस आजाद नगर व डॉ० विरेंद्र स्वरूप किदवई नगर (सभी 4 अंक) ने भी शीर्ष स्थान हासिल किया। बुधवार को प्रतियोगिता में फाइनल तीन राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे।

रिकॉर्ड 328 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

इसमें लगभग 19 स्कूलों के रिकार्ड 328 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे 256 बालक व 72 बालिकायें शामिल रहीं जो कि तीन ग्रुप (कक्षा 3 से 5), (कक्षा 6 से 8), (कक्षा 9 से 12) में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कानपुर नगर की एडीसीपी आरती सिंह ने शतरंज के सफेद मोहरों के साथ खेल कर किया। साथ ही नर्चर इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक बीना सक्सेना ने स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय आरसी सक्सेना की फोटो पर माल्यार्पण किया। स्कूल के सह सचिव सचिन चित्रांशी व निर्देशिका रितु चित्रांशी एवं प्रधानाचार्या परविंदर कौर, कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सचिन चित्रांशी ने एडीसीपी आरती सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा है। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक सौम्य शुक्ला व क्रीडा अध्यापक गौरव उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

 

Leave a Comment