- फाइनल में जयपुरिया स्कूल को 8 विकेट से हराया, कुलदीप यादव रहे मुख्य अतिथि
- फ्लडलाइट में खेला गया रोमांचक फाइनल
कानपुर, 22 अगस्त।
स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब डीपीएस कल्याणपुर ने जीत लिया। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को द स्पोर्ट्स हब, आर्यनगर मैदान पर फ्लडलाइट की रोशनी में खेला गया।
मुख्य अतिथि टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

जयपुरिया की पारी, अस्मित-प्रिंस का कमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बनाए।
नैतिक कांडपाल ने शानदार 70 रन बनाए।
जवाब में डीपीएस कल्याणपुर ने मात्र 15.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
अस्मित दुबे – नाबाद 62 रन
डेस्ट्रॉयर प्रिंस – 38 रन
अर्णव कुलकर्णी और अमन चौधरी – 2-2 विकेट
सेमीफाइनल मुकाबले भी रहे आकर्षण का केंद्र
बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल शुक्रवार सुबह खेले गए—
पहला सेमीफाइनल: जयपुरिया स्कूल ने मेथाडिस्ट हाई स्कूल को 6 विकेट से हराया।
दूसरा सेमीफाइनल: डीपीएस कल्याणपुर ने डीपीएस आजाद नगर को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरस्कार व सम्मान
टूर्नामेंट 12 से 22 अगस्त तक खेला गया, जिसमें कुल 16 स्कूल टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का आयोजन द स्पोर्ट्स हब ने किया, जो कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से मान्यता प्राप्त है।
विजेता डीपीएस कल्याणपुर – ₹1,11,000 व ट्रॉफी
उपविजेता जयपुरिया स्कूल – ₹51,000 व ट्रॉफी
द्वितीय उपविजेता डीपीएस आजाद नगर – ₹11,000 व ट्रॉफी
सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
गणमान्यजनों की उपस्थिति
फाइनल मुकाबले के समापन अवसर पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई, कैंट विधायक मो. हसन रूमी, शशिकांत खांडेकर, संजिव पाठक, टीएसएच निदेशक प्रनीत अग्रवाल समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।