JSS तैराकी प्रतियोगिता में डीपीएस कल्याणपुर बना ओवर ऑल चैम्पियन

 

  • ऐलन हाउस खलासी लाइन की टीम दूसरे और केडीएमए वर्ल्ड स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही

कानपुर, 27 जुलाई। डीपीएस कल्याणपुर में आयोजित 5वीं JSS तैराकी प्रतियोगिता 2024 में लगभग 30 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ओवर ऑल चैम्पियन की टॉफी मेजबान D.P.S. कल्याणपुर ने हासिल की, जबकि ऐलन हाउस खलासी लाइन की टीम दूसरे और केडीएमए वर्ल्ड स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। बेस्ट स्वीमर का अवॉर्ड बालक वर्ग अंडर 10 में अनय अवस्थी, अंडर 13 में आराध्य मिश्रा, अंडर 16 में अर्मान कपूर एवं अंडर 19 में आदर्श सिंह रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग अंडर 10 में सानवी, अंडर 13 में लविष्का कपूर, अंडर 16 में अरूनिमा एवं अंडर 19 में बिनिश दानिश रहे। 

अनन्य एवं लविष्का

 

यह प्रतियोगिता अंडर 10, अंडर 13, अंडर 16 और अंडर 19 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता का आयोजन पेरिस ओलंपिक 2024 को ध्यान में रखते हुए किया गया था। प्रतियोगिता के उ‌द्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अर्चना निगम और केएसए सचिव एवं उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश अवस्थी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी छात्रों ने भारतीय ओलंपिक टीम को शुभकामनाएं दी। यह प्रतियोगिता सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही और सभी ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अर्चना निगम ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए छात्र एवं छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।

Leave a Comment