अंतर्विद्यालयी तीरंदाजी में डीपीएस बर्रा बना ओवरआल विजेता

  • गौरव इंटरनेशनल की टीम बनी उपविजेता तो डीपीएस आजाद नगर ने हासिल किया तीसरा स्थान
  • देवांक, अंतरिक्ष और बिलाल बालग वर्ग में कृतिका, स्वाती और नितिया बालिका वर्ग में रहे बेस्ट प्लेयर

कानपुर, 3 सितंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा, कानपुर के विशाल प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में अन्तर्विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतर्विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता के पूर्ण होने पर निर्णायकों द्वारा सर्वसम्मति से विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतियोगिता के ओवरऑल विजेता के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा, कानपुर ने अपनी जीत सुनिश्चित कराई। गौरव इंटरनेशनल की टीम उपविजेता रही, जबकि तीसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर रहा।


प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में विजेता के रूप में डीपीएस आजाद नगर, डीपीएस किदवई नगर, एलेन हाउस खलासी लाइन, गौरव इंटरनेशनल, यू ही पब्लिक स्कूल, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मंटोरा पब्लिक स्कूल हायर सेकेंडरी, जेके किड्स, यूपी किराना सेवा समिति ने अपनी जीत दर्ज कराई। तृतीय स्थान पर एलेन हाउस रूमा, राधे पब्लिक स्कूल, केडीएमए इंटरनेशनल, सेंट मैरी ‘एस ऑर्थोडॉक्स रहे। बेस्ट प्लेयर बालक वर्ग का पुरस्कार देवांक यादव, अंतरिक्ष गुप्ता, बिलाल को प्रदान किया गया। वहीं, बेस्ट प्लेयर बालिका वर्ग में कृतिका पांडे, स्वाती यादव, नितिया वर्मा को पुरस्कृत किया गया। परिणाम की घोषणा के पश्चात सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने सभी अतिथियों व गणमान्यों को धन्यवाद दिया।

तीरंदाजी प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर (जीएसटी) उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अजय बाजपेई उपस्थित रहे। साथ ही डॉ रजत आदित्य दीक्षित चेयरमैन (स्पोर्टस सेल) उत्तर प्रदेश, कानपुर प्रांत की क्रीडा़ भारती की मंत्री नीतू कटियार, विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अध्ययन के महत्व के साथ-साथ खेलकूद भी अति आवश्यक हैं। शारीरिक पुष्टता तथा तीव्र मानसिक विकास में खेलकूद की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। विद्यालय की प्रधानाचार्या जयंती मित्रा के साथ प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रशिक्षक, प्रतिभागी तथा निर्णायक भी उपस्थित रहे।

तीरंदाजी प्रतियोगिता में नगर के 20 विद्यालयों के लगभग 250 छात्र हाथों में धनुष-बाणों को धारण किए हुए स्वयं को श्रेष्ठ धनुर्धर सिद्ध करने हेतु सजग दिखाई दे रहे थे। प्रतियोगिता में माउंट लिटे्रा ज़ी स्कूल, विज़डम वुड, डीपीएस किदवई नगर, फ्लोरिस्ट इंटरनेशनल, डीपीएस आजाद नगर, गौरव इंटरनेशनल, जेके किड्स, मंटोरा पब्लिक स्कूल हायर सेकेंडरी, जीडी गोयंका, यू ही पब्लिक स्कूल, यूपी किराना सेवा समिति, सुपर इंटरनेशनल, सेंट मैरी’एस ऑर्थोडॉक्स, जेडी एजुकेशन सेंटर, दुर्गा प्रसाद विद्यानिकेतन, राधे पब्लिक स्कूल, एलेन हाउस खलासी लाइन, एलेन हाउस रूमा, केडीएमए इंटरनेशनल और शुगर सिंह अकैडमी आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि के साथ पधारे सभी गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वल कर किया गया ।

 

 

Leave a Comment