- यूपी किराना स्कूल में इंटर हाउस खो खो प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर, 18 अप्रैल। यूपी किराना स्कूल में इंटर हाउस खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यूपी किराना की प्रिंसिपल रागनी राठौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी बच्चो को शुभकामनाए दी। पहला मैच बालक वर्ग में कृष्ण हाउस और यमुना हाउस के बीच खेला गया। इसमें कृष्ण हाउस ने एक इनिंग और 7 प्वाइंट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में कावेरी हाउस ने गंगा हाउस को 7 प्वाइंट से हराया। बालिका वर्ग में कृष्ण हाउस ने गंगा हाउस को इनिंग और 10 प्वाइंट से हराया तो दूसरे मैच में कावेरी हाउस ने यमुना हाउस को 1 प्वाइंट से हराया। इस अवसर पर यूपी किराना स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।