राष्ट्रीय ताइक्वांडो में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा

 

  • अमन कुमार, कुणाल सिंह और सान्वी सिंह ने कैडेट कैटिगरी के अलग अलग इवेंट में गोल्ड पर जमाया कब्जा जमाया

कानपुर, 18 अगस्त। कानपुर में खेली जा रही थर्ड सब जूनियर एंड कैडेट नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के तीसरे और अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम किया। कैडेट मेल अंडर 152 में यूपी के अमन कुमार, कैडेट मेल अंडर 164 में कुणाल सिंह ने गोल्ड जीता। कैडेट फ्रीस्टाइल मिक्स टीम में कर्नाटक ने गोल्ड, यूपी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कैडेट बॉयज फ्रीस्टाइल इंडिविजुअल में यूपी के शिरीष बंसल ने ब्रोंज पर कब्जा जमाया, जबकि गर्ल्स में यूपी की सान्वी सिंह ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। वहीं कैडेट बॉयज और गर्ल्स रिकग्नाइज इंडिविजुअल पूमसे में यूपी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 

मुख्य अतिथि एशिया मेडलिस्ट पेरिस ओलिंपिक ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तवर ने और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडे समापन में उपस्थित रहे। विधायक सुरेंद्र मैथानी और चेयरमैन महेश त्रिवेदी ने पुरस्कार प्रदान किए।इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर एवं उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉक्टर रजत आदित्य दीक्षित ने ओलिंपिक खिलाड़ी अरुण तनवार को 1 लाख रुपए का चेक प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया। ओलंपिक में जाने वाली संध्या भारती को 25000 का चेक प्रदान करके सम्मानित किया।

Leave a Comment