सीईसीएसई नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में दिव्यांशी, वर्णिका और दिव्यांशी गुप्ता का जलवा

 

 

 

  • बालिका वर्ग के अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में हुआ शानदार प्रदर्शन
  • डॉ. वीरेंद्र स्वरूप और महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में टूर्नामेंट का आगाज़

कानपुर, 20 मई : सीईसीएसई नॉर्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ आज महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर, इंद्रपुरी में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला जोसेफ और महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर, इंद्रपुरी की प्रधानाचार्या श्रीमती जसदीप भट्टी ने संयुक्त रूप से किया।

बालिका वर्ग में दिखा प्रतियोगिता का रोमांच

टूर्नामेंट के पहले दिन अंडर-14, 17 और 19 बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

अंडर-14 बालिका वर्ग

  • 1st: दिव्यांशी सोमानी (सेठ आनंदराम जयपुरिया)
  • 2nd: गुरबाणी कौर (सेठ आनंदराम जयपुरिया)
  • 3rd: शनाया भाटिया (सेठ आनंदराम जयपुरिया)
  • 4th: इसमा गर्ग (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी)
  • 5th: हृधानी (शिलिंग हाउस)

अंडर-17 बालिका वर्ग

  • 1st: वर्णिका विजय (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी)
  • 2nd: आद्या श्रीवास्तव (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी)
  • 3rd: रितिका आनंद (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी)
  • 4th: यशी सिंह (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी)
  • 5th: वर्णिका अग्रवाल (सेठ आनंदराम जयपुरिया)

अंडर-19 बालिका वर्ग

  • 1st: दिव्यांशी गुप्ता (सेठ आनंदराम जयपुरिया)
  • 2nd: मान्या गुप्ता (सेठ आनंदराम जयपुरिया)
  • 3rd: लक्षिता ढींगरा (सेठ आनंदराम जयपुरिया)
  • 4th: आराध्या सिंह (वीरेंद्र स्वरूप सिविल लाइन)
  • 5th: आना फातिमा (डॉ. वीरेंद्र स्वरूप सिविल लाइन)

पुरस्कार वितरण एवं अगले मुकाबले

प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्य द्वारा प्रदान किए गए। टूर्नामेंट के दूसरे दिन 21 मई को बालक वर्ग के मुकाबले सुबह 8 बजे से खेले जाएंगे।

Leave a Comment