- सीएम योगी की प्रेरणा से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में नया कदम
- राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ने 25 विद्यार्थियों को इकाना स्टेडियम के लिए किया रवाना
लखनऊ, 19 मई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘समावेशी विकास’ की सोच और उनके नेतृत्व में दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयासों को गति मिल रही है। इसी कड़ी में राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा के निर्देशन में सोमवार को 25 दिव्यांग विद्यार्थियों को आईपीएल क्रिकेट मैच दिखाने के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम भेजा गया। इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास जगाना और खेलों के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करना रहा।
सीएसआर की मदद से हुआ कार्यक्रम
यह आयोजन सी.एस.आर. कार्यक्रम के तहत हुआ, जिसमें इकाना स्टेडियम परिसर में दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु विशेष रैम्प का निर्माण कराया गया। दिव्यांग छात्रों के लिए टी-शर्ट, सूक्ष्म जलपान, लंच, डिनर और वातानुकूलित बस से आने-जाने की व्यवस्था भी की गई थी।
तीन संस्थानों के छात्र हुए शामिल
इस पहल में लखनऊ के निशातगंज स्थित दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के छात्रावास से 14 विद्यार्थी, प्रयास विद्यालय बाराबंकी से 5 विद्यार्थी और शूटिंग एसोसिएशन से 6 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए। इन सभी की प्रेरणादायक कहानियों को फिल्माया गया है, जिन्हें शीघ्र ही सार्वजनिक मंचों पर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रो. हिमांशु शेखर झा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब ये बच्चे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को खेलते देखेंगे, तो उनमें भी कुछ कर गुजरने का हौसला और आत्मबल बढ़ेगा।
प्रो. झा ने अन्य निजी कंपनियों से भी ऐसे आयोजनों में भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर इकाना स्टेडियम के लिए रवाना किया।