दिव्यांग बच्चों ने फुटबाल खेलकर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

 

 

  • प्रेरणा स्पेशल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिव्यांग बच्चों की कराई गई प्रतियोगिता

कानपुर। 29 अगस्त को पावन खिंड़ दौड़ में प्रतिभाग करने के कारण प्रेरणा स्कूल में दिव्यांग बच्चों ने एक दिन पूर्व ही 28 अगस्त  सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों का फुटबॉल मैच कराया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस मौके पर फिजियोथैरेपिस्ट सुब्रतो भद्रा, कल्पना, अल्पना, अर्चना यादव, मीनू अवस्थी, प्रिया शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य शिखा अग्रवाल, खेल प्रशिक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माला अर्पण किया गया और उनके बारे मे बताया गया।

Leave a Comment