दिव्य कटियार ने रचा इतिहास, 4 स्वर्ण, 3 राष्ट्रीय और 1 एशियन रिकॉर्ड किया अपने नाम

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024
  • कोल्हापुर में उत्तर प्रदेश का नाम किया रोशन, 66 किलो भारवर्ग सब-जूनियर में दिखाया दम
  • 567.5 किलो टोटल लिफ्ट कर जीता स्वर्ण पदक

 

कानपुर, 27 मई:

20 से 25 मई तक शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कानपुर के होनहार खिलाड़ी दिव्य कटियार ने सब-जूनियर वर्ग के 66 किलो भारवर्ग में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।

उन्होंने कुल 567.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया और तीन राष्ट्रीय तथा एक एशियन रिकॉर्ड कायम किया।

हर स्पर्धा में जीते स्वर्ण, रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई

  • Squat: 200 किलो – स्वर्ण पदक + नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
  • Bench Press: 122.5 किलो – स्वर्ण पदक
  • Deadlift: 245 किलो – स्वर्ण पदक + राष्ट्रीय व एशियन रिकॉर्ड
  • Total: 567.5 किलो – स्वर्ण पदक + नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
  • बॉडीवेट: 65.600 किलो

कानपुर में भव्य स्वागत, संघ ने दी शुभकामनाएं

कानपुर लौटने पर पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर के अध्यक्ष राजेश पाल, सचिव संदीप निगम समेत मोती लाल, आभा शर्मा, मृदुला अग्रवाल, गुलवीर सिंह, मो. शिबली और जीतेन्द्र बाघमारे ने दिव्य का स्वागत किया और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment