- सीनियर और सब-जूनियर वर्ग में महिला खिलाड़ियों का शानदार दबदबा, कई भार वर्गों में स्वर्ण पदक
कानपुर, 24 दिसंबर।
पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर द्वारा आयोजित मंडलीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन महिला वर्ग की सभी स्पर्धाएं संपन्न हुईं। स्वरूप नगर स्थित बाल निकुंज भवन में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई भार वर्गों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
महिला सीनियर वर्ग: स्वर्ण पदकों की झड़ी
- महिला सीनियर वर्ग में अलग-अलग भार वर्गों में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और तकनीक का प्रभावी प्रदर्शन किया—
- 52 किग्रा: निशा वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर बढ़त बनाई
- 57 किग्रा: रिया सिंह ने 331 किग्रा टोटल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया
- 63 किग्रा: दिव्या गौतम ने 213 किग्रा वजन उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया
- 69 किग्रा: अर्चना पांडे ने 260 किग्रा टोटल के साथ स्वर्ण पदक जीता
- 84 किग्रा: प्रिया शुक्ला ने 362 किग्रा का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक के साथ स्ट्रांग वुमन ऑफ द चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया
सब-जूनियर वर्ग में उभरती प्रतिभाएं
सब-जूनियर महिला वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया—
- 47 किग्रा: खुशी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मानवी नेगी दूसरे स्थान पर रहीं
- 84 किग्रा: जिया सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की
बेंच प्रेस स्पर्धा: स्वर्णिम प्रदर्शन
बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भी महिला खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा।
निशा वर्मा, रिया सिंह, अर्चना पांडे, प्रिया शुक्ला और मानवी नेगी ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।
आयोजन की शुरुआत
प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव पाठक, दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं मनोज संगल द्वारा हनुमान जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।