जिला स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता 27 व 30 जून को जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में

 

  • पहली प्रतियोगिता 27 जून को अंडर 19 के तहत तो दूसरी प्रतियोगिता 30 जून को अंडर 15 आयु वर्ग में खेली जाएगी 

कानपुर, 18 जून। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के तत्वाधान में “कानपुर जिला स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता” दो वर्गों में आयोजित करने जा रहा है। पहली प्रतियोगिता बृहस्पतिवार 27 जून 2024 को 19 वर्ष से कम बालक एवं बालिकाओं की चयन प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रत्येक वर्ग में प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही इसमें 11 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रथम दो-दो स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। दूसरी शतरंज चयन प्रतियोगिता रविवार 30 जून 2024 को 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के तहत खेली जाएगी। बालक एवं बालिका इस चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसमें भी प्रथम तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस वर्ग में भी 9 वर्ष से कम आयु वर्ग व 11 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रथम दो स्थानों पर आने खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इन प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर चेस एसोशिएशन के समन्वय से हो रहा है। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य मल्लिका अरोड़ा ने दी।

सचिव कानपुर चेस एसोशिएशन दिलीप श्रीवास्तव ने बताया की अंडर 19 वर्ग में प्रथम दो स्थानों पर आने वाले दो बालक व दो बालिकाएं आगामी 4 से 7 जुलाई को वाराणसी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम दो स्थानों पर आने वाले बालक व दो बालिका आगामी 10 से 12 जुलाई को बलिया में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। अधिक जानकारी के लिए हरीश रस्तोगी (885344551), कुसुम शर्मा (89796 36226) व सत्येंद्र सिंह (82993 48939) से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment