- मुक्ता मालवीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में बाबे लालू जसराई को 7 विकेट से दी मात, ध्रुव तोमर ने 74 और धनंजय ने 62 रनों की पारी खेली
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित मुक्ता मालवीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सुपीरियर स्पिरिट ने ध्रुव तोमर (74) और धनंजय (62) की बल्लेबाजी के दम पर बाबे लालू जसराई को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पालिका स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबे लालू जसराई की टीम ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन बनाए थे। उसके लिए स्वर टंडन ने 89, वरूण अरोड़ा और मोनू पाल ने 20-20 रन का योगदान दिया। वैभव शुक्ला, निष्कर्ष और प्रमोद पाटिल ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में सुपीरियर स्पिरिट ने ध्रुव तोमर, धनंजय और दीपांशु (नाबाद 39) की बल्लेबाजी के दम पर 33.3 ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया। बाबे लालू जसराई के स्वर टंडन ने एक विकेट लिया।