धनन्जय के शतक से सुपीरियर स्प्रिट बना विजेता

 

  • कानपुर इगलेट को 36 रनों से हराकर जीती प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता

कानपुर, 06 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं गांधीग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में सुपीरियर स्प्रिट ने धनन्जय यादव (111 रन एवं 21 रन पर 1 विकेट), ध्रुव तोमर (57 रन एवं 52 रन पर 3 विकेट), उत्कर्ष मौर्य (53 रन) एवं वैभव शुक्ला (29 रन पर 3 विकेट) के उम्दा प्रदर्शन के बल पर कानपुर इगलेट को 36 रनों से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

सुपीरियर स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट पर 283 रन बनाए। धनंजय यादव ने शानदार 111 रन बनाए। ध्रुव तोमर ने 57, उत्कर्ष मौर्य ने 53 एवं प्रमोद पाटिल ने 20 रन बनाए। विशाल चौहान ने 69 पर 3 एवं सचिन रावत ने 43 रन पर 2 विकेट विकेट झटके। जवाब में कानपुर इगलेट की टीम 33.5 ओवर में 247 रन पर ऑल आउट हो गई। विशाल चौहान ने 86, सचिन रावत ने 71 एवं हसन रजा ने 29 रन बनाए। वैभव ने 29 पर 3, ध्रुव तोमर ने 52 पर 3 एवं प्रमोद पाटिल ने 21 रन पर 2 विकेट हासिल किए। 

फाइनल मैच के उपरान्त सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार उत्कर्ष मौर्य (सुपीरियर स्प्रिट) को के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह ने दिया। गेंदबाज निखिल कटियार को के०सी०ए०अध्यक्ष एस०एन० सिंह ने पुरस्कार दिया एवं प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेण्ट का पुरस्कार धनन्जय यादव (सुपीरियर स्प्रिट) को के०सी०ए० प्रबन्धक दिनेश कटियार ने प्रदान किया। इस अवसर पर कानपुर बार एसोसियेशन के पूर्व उपाध्यक्ष अम्बरीश मिश्र, पूर्व मंत्री नमन गुप्ता, अनिल रावत, अनुराग राठौर एवं तरून कपूर उपस्थित रहे। 

Leave a Comment