धनंजय के चतुर्मुखी प्रदर्शन ने सुपीरियर स्पिरिट्स को बनाया विजेता

 

  • प्रथम वी एन दत्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भरत क्लब को 87 रन से हराया
  • धनंजय के साथ ही उत्कर्ष मौर्य के नाबाद शतक का भी रहा जीत में योगदान

कानपुर। यूपी अंडर 14 और 16 खेल चुके धनंजय यादव के नाबाद 122 रन (12 चौके, 2 छक्के) और तीन विकेट की सहायता से सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी एकतरफा मुकाबले में भरत क्लब को 87 रन से हराकर विजेता बना।

कानपुर साउथ ग्राउंड में चल रहे प्रथम वी एन दत्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने 35 ओवर में दो विकेट पर 280 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज ध्रुव तोमर ने मात्र सत्रह गेंदों में छह चौके और एक छक्का के साथ इकतीस रन बनाकर सुपीरियर को तेज शुरुआत दी। बाद में धनंजय यादव नाबाद 122 और उत्कर्ष मौर्य 111 नाबाद ने स्कोर 280 पहुंचाया। भरत की तरफ से अभिषेक और त्रिभुवन ने एक एक विकेट लिया।

जवाब में भरत क्लब निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। अभिषेक सिंह ने नाबाद 76, देवेंद्र सिंह ने 36 और अमित यादव ने 29 रन बनाए। धनंजय यादव और विकास सिंह ने तीन तीन विकेट लिए। मुख्य अतिथि केसीए के अध्यक्ष एस एन सिंह ने ट्राफी देने के साथ पुरस्कार वितरण किया।संचालन अनिल रावत ने किया। इस अवसर पर संजय तिवारी, आशीष सचान, कौशल कुमार, सर्वेश तिवारी, मनीष मेहरोत्रा, पी एस नेगी, दिनेश कटियार, अजय कनौजिया, अशोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment