देवांश, विनायक, अदृति व काशवी का कानपुर शतरंज टीम में चयन

 

  • चारों चयनित खिलाड़ी 7 जून को बिजनौर में होने वाली 13 वर्ष से आयु कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे

कानपुर, 5 जून। कानपुर चेस एसोशिएशन द्वारा आयोजित 13 वर्ष से कम आयु वर्ग की शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन गोविंद नगर स्थित वैदिक धर्म सभा में हुआ। प्रतियोगिता में 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पांच अंकों के साथ देवांश चैंपियन हुए, जबकि दूसरा स्थान चार अंकों के साथ विनायक त्रिपाठी को मिला। वहीं बालिका वर्ग में तीन अंकों के साथ आदृती प्रथम व तीन अंकों के साथ काशवी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहीं। यह चारों चयनित खिलाड़ी आगामी 7 जून को बिजनौर में होने वाली 13 वर्ष से आयु कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के उपरांत दोनों वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को वरिष्ठ खिलाड़ी बाल गोविंद अवस्थी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल बाजपेई आलोक गुप्ता, राजेश शर्मा, मो० सुलेमान, विकास निषाद व सनि मैथ्यू मौजूद थे। सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इन खिलाड़ियों का किराया भत्ता और प्रवेश शुल्क कानपुर चेस एसोशिएशन वहन करेगा।

परिणाम इस प्रकार है

(बालक वर्ग ) 

1st देवांश 5 अंक (डा० वीरेंद्र स्वरूप )।

2nd विनायक त्रिपाठी 4 अंक (डा० वीरेंद्र स्वरुप किदवई नगर)।

3rd दिव्य राजपूत 4 अंक ( डी पी एस कल्याणपुर )।

4rth श्रेष्ठ श्रीवास्तव 3.5 अंक (डा० वीरेंद्र स्वरूप एन ब्लाक)।

5th जयंत गुप्ता 3.5 अंक (द चिंटल )।

(बालिका वर्ग)

1st अदृति 3 अंक ( डा० वीरेंद्र स्वरूप कल्याणपुर)।

2nd काशवी गुप्ता 3 अंक ( सर पदम्पत सिहांनिया ) ।

3rd अवनी सिंह 2 अंक ( द चिंटल रतनलाल नगर )।

Leave a Comment