- KDMA लीग में पीएसी को 9 विकेट से हराया, सूरज ने जमाया शतक और झटके 3 विकेट
कानपुर, 10 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत बुधवार को 5 मैच खेले गए। पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में विनर्स क्लब ने सूरज त्रिपाठी के शतक और 3 विकेट की मदद से 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसी ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए। अनमोल रतन ने 60, अभिषेक कुमार ने 46, आदित्य धानविक ने 43 एवं राहुल तिवारी ने 21 रन का योगदान दिया। सूरज त्रिपाठी ने 31 पर 3 एवं अभिषेक ने 24 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में विनर्स क्लब 33.4 ओवर में 1 विकेट पर 218 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सूरज त्रिपाठी ने 110, अमन चौहान ने 24 एवं प्रवल केसरवानी ने नाबाद 65 रन रन बनाए। सक्षम श्रीवास्तव ने 36 रन पर 1 विकेट लिए।
कानपुर साउथ-बी मैदान पर इलेवेन स्टार ने किंग्स इलेवेन पर 182 रनों से विजय हासिल की। इलेवेन स्टार ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाए। आयुष ने 102, आयुष यादव ने 80 एवं हिमांशु जायसवाल ने नाबाद 44 रन बनाए। आयुष सक्सेना ने 50 पर 3 एवं पवन ने 36 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में किंग्स इलेवेन की टीम 25.2 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई। अंकुर सिंह ने 34 एवं अंशुमन कश्यप ने 31 रन का योगदान दिया। शोएब अली ने 31 पर 5 एवं असित वर्मा ने 24 रन पर 3 विकेट लिए।
रामकली मैदान पर भारत क्लब ने गीतांजलि क्लब को 79 रनों से मात दी। भारत क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए। रोहित वर्मा ने 65 एवं देवेन्द्र सिंह ने 33 रन बनाए। निखिल तिवारी ने 26 रन पर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में गीतांजलि की टीम 22.5 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य पाण्डे ने 20 र के योगदान दिया। अखिल ने 29 पर 4, देवेन्द्र सिंह ने 10 पर 3 एवं दर्श उपाध्याय ने 7 रन पर 2 विकेट झटके।
कानपुर साउथ-ए मैदान में कानपुर साउथ ने कानपुर किकेटर्स को 77 रनों से हराया। कानपुर साउथ ने 36.1 ओवर में अभी विकेट गंवाकर 172 रन बनाए। अमन यादव ने 43, आयुष पाठक ने 39, सागर शर्मा ने 28 एवं रौनक सिंह ने 22 रन बनाए। शशांक अवस्थी ने 18 पर 4 एवं आदित्य सिंह ने 40 रन पर 4 विकेट झटके। जवाब में कानपुर किकेटर्स की टीम 23.3 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। गोपाल सिंह ने 19 रन बनाए। अर्पित शुक्ला ने 35 पर 6 एवं त्रिशाल त्रिवेदी ने 25 रन पर 3 विकेट झटके।
चित्रा मैदान पर कानपुर स्पोटिंग यूनियन ने बीवीएस को 3 विकेट से मात दी। बीवीएस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। अहेम ने 28 एवं अभिनव सिंह ने 22 रन बनाए आदित्य सिंह ने 14 पर 3, अपराजित देव ने 24 पर 2 एवं दीपक पाल ने 28 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 120 रन बनाकर जीत हासिल की। पारस शर्मा ने 29 एवं हार्दिक मिश्रा ने 21 रन बनाए, जबकि राज सिंह ने 17 पर 2, कृष्ण शर्मा ने 20 पर 2 एवं मो० आरिफ ने 38 रन पर 2 विकेट चटकाए।