लड़कों में दीन दयाल उपाध्याय स्कूल और लड़कियों में सनातन धर्म स्कूल की टीमें बनीं शतरंज की विजेता

 

  • जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय ‘केएसएस’ जोन ‘बी’ शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ।

कानपुर, 22 मई। नरामऊ स्थित एम आर जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय ‘केएसएस’ जोन ‘बी’ शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर के कक्षा 6 से 8 तक के “सीबीएसई” के 12 स्कूलों के 100 बालकों ने हिस्सा लिया था। दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की टीम 10 अंकों के साथ विजेता बनी तो बालिकाओं में 9 अंकों के साथ सनातन धर्म स्कूल ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण प्रारम्भ होने के पहले स्कूल की प्रधानाचार्या ने विशेष अतिथि स्कूल के चेयरमैन सुशील कुमार अग्रवाल का स्वागत बुके भेंट कर किया व इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत स्कूल की असिस्टेंट डायरेक्टर मिस इशू कौशिक एवं स्कूल के वाइस चेयरमैन देवांग राज तयाल ने सभी विजेता टीमों व बोर्ड विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या आसिफा रिजवान ने मुख्य अतिथि व भाग लेने वाली टीमो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक अखिलेश सिंह जाटव मौजूद थे। कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता की चीफ ऑर्बिटर कुसुम शर्मा , व सहायक श्री सत्येंद्र सिंह एवं श्री कमल खेमानी थे।

परिणाम इस प्रकार रहे

बालक वर्ग 
1st. पं० दीनदयाल उपाध्याय ( 10 अंक)
2nd. नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर (7 अंक)
3rd. श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ( 6 अंक )

बालिका वर्ग
1st. श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ( 9 अंक )
2nd. डी पी एस आजाद नगर ( 8 अंक )
3rd. नर्चर इंटरनेशनल बिठूर रोड ( 5 )

बोर्ड विजेता इस प्रकार रहे 
बालक वर्ग
प्रथम बोर्ड :- अप्रतिम शुक्ला ( डी पी एस आजाद नगर)
द्वितीय बोर्ड :-नंद कुमार ( विन्यास पब्लिक स्कूल)
तृतीय बोर्ड :-संयम अग्रवाल (द चिंतल स्कूल कल्याणपुरचतुर्थ कल्याणपुर )
चतुर्थ बोर्ड :-परितोष सिंह (माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल उन्नाव)
पांचवा बोर्ड :- दर्श कुशवाहा ( जी डी गोयनका स्कूल )

बालिका वर्ग 

प्रथम बोर्ड :-आराध्या मिश्रा (पं० दीनदयाल स्कूल)
द्वितीय बोर्ड :- फजला फातिमा ( एलेन हाउस स्कूल खलासी लाइन )
तृतीय बोर्ड :- इशिता गुप्ता ( द चिंटल स्कूल कल्याणपुर )
चतुर्थ बोर्ड :-आरोही ( गुरु नानक मॉडर्न स्कूल बिठूर रोड )
पांचवा बोर्ड :- ओमिषा श्रीवास्तव ( डी ए वी नुपल पब्लिक स्कूल )

 

Leave a Comment