डी.डी. विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर में वार्षिकोत्सव ‘प्रेरणा–3’ का भव्य आयोजन

 

 

 

 

  • खिलाड़ियों और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

 

कानपुर, 23 दिसंबर।

डी.डी. विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर में वार्षिकोत्सव “प्रेरणा–3” का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कपिल पांडे, अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय गर्ल्स टीम की खिलाड़ी मिस अर्चना तथा कोच कुलदीप यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।

अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रबंधक श्री मोहन तिवारी द्वारा कराया गया, जबकि विद्यालय के निदेशक श्री शुभम तिवारी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, भावना भदोरिया, दीपा यादव, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव एवं सुलोचना यादव सहित विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।

वार्षिकोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा तथा संगीतमय, मनमोहक और अनुकरणीय नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और जमकर तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव, सरिता गुप्ता, भावना भदोरिया, दीपा यादव, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव एवं सुलोचना यादव द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण और उत्साहपूर्ण संदेश के साथ हुआ।

Leave a Comment