- ओजस सिन्हा को उनके खास प्रदर्शन के लिए दिया गया विशेष उपहार
कानपुर। कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय वैदिक धर्म सभा गोविंद नगर में 9 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 4 राउंड तक खेली गई इस प्रतियोगिता में बालकों में दक्ष सुराना (डॉo विरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक) व बालिका वर्ग में दिव्यांशी गोयल (डीपीएस कल्याणपुर ) ने प्रथम स्थान हासिल किया। ओजस सिन्हा (विरेंद्र स्वरूप अवधपुरी) को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के उपरांत वरिष्ठ खिलाड़ी बाल गोविंद अवस्थी जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए। सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम दो बालक व बालिका खिलाड़ी आगामी अगस्त माह में कानपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर राजेश शर्मा रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
( बालक)
1- दक्ष सुराना 3.5 अंक ( डॉ वीरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक किदवई नगर ) चयनित।
2- अद्विविक महेश्वरी 3 अंक (डॉ वीरेंद्र स्वरूप एन ब्लॉक किदवई नगर) चयनित।
3- नक्षत्र मिश्रा 3 अंक (केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 अरमापुर )।
4- शिवांश राठौर 2.5 अंक (एलेन हाउस पनकी स्कूल)।
( बालिका वर्ग )
1- दिव्यांशी गोयल 4 अंक (डी पी एस कल्याणपुर । चयनित।
2- सानवी ओमर 2 अंक ,( बिलाबांग हाई स्कूल) । चयनित ।
3- जिज्ञासा श्रीवास्तव 2 अंक (श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी)।
4-आव्या भरतिया 2 अंक। ( जी डी गोयंका स्कूल)।