रांची में अपनी साइकिल की रफ्तार दिखाएंगे यूपी के साइक्लिस्ट

 

  • राष्ट्रीय ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन

कानपुर। रविवार को ट्रांस गंगा सिटी में उत्तर प्रदेश ट्रैक साइकलिंग चयन ट्रायल सम्पन्न हुआ। चयन ट्रायल के आधार पर 30 नवम्बर से 04 दिसम्बर-2023 तक रांची झारखण्ड में होने वाली राष्ट्रीय ट्रैक साइकलिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिये यूपी साइकलिंग टीम में साइकलिस्टो का चयन किया गया है। इसमें कानपुर, आगरा, अलीगढ़, गाजीयाबाद, चन्दौली, मुरादाबाद, अयोध्या के 25 पुरूष, महिला साइकलिस्टो एवं ऑफिसियल्स ने प्रतिभाग किया।

टीम इस प्रकार है

पुरूष वर्ग 

1. सैय्यद मरदान अली, मुरादाबाद

2. मुलायम यादव, चन्दौली

3. अविनाश कुमार, कानपुर

4. सागर, गाजियाबाद

5. सुमित गुर्जर, आगरा

6. अनुज कुमार, अलीगढ़

सब जूनियर ब्वायस

खालिद बागी, मुरादाबाद (इस इवेन्ट में पिछले वर्ष गुवाहटी में इस खिलाड़ी ने कॉस्य पदक जीता था)

जूनियर महिला वर्ग 

आकांक्षा वर्मा, अयोध्या (इन्होने भी इस इवेन्ट में पिछले वर्ष गुवाहटी में कॉस्य पदक जीता था, यह एक इण्टरनेशनल महिला साइकलिस्ट भी है)

सब-जूनियर बालिका

अर्किता वर्मा, अयोध्या (इन्होने अभी हाल में बिहार में आयोजित खेलो इण्डिया वीमेन लीग साइकलिंग रोड इवेन्ट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था)

ट्रायल में ब्रजेश शुक्ला, रवी कुमार, सुजीत कुमार, सुमित कुमार (सभी कानपुर), नदीम अहमद, लखनऊ, अमीर खान, सचिव उन्नाव, साइकलिंग एसोसिएशन, ट्रायल को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए उपस्थित रहे।

Leave a Comment